महादेव सेवा फाउंडेशन को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्तम कार्य के लिए रोटी बैंक यूथ क्लब द्वारा सम्मानित किया गया

महादेव सेवा फाउंडेशन को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्तम कार्य के लिए रोटी बैंक यूथ क्लब द्वारा सम्मानित किया गया

संवाददाता: :-आसनसोल:- रक्तदाताओं की अग्रणी संस्था महादेव सेवा फाउंडेशन को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्तम कार्य के लिए रोटी बैंक यूथ क्लब द्वारा रविवार को धनबाद के संबोधि रिसॉर्ट मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में महादेव सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवम भगत, अमन प्रसाद, सुरज पांडे, शंभू भगत शामिल हुए।इस विषय में शिवम भगत ने बताया कि महादेव सेवा फाउंडेशन विगत चार वर्ष से विभिन्न तरह से सेवा कर रही है जिसमें रक्तदान, रोटी बैंक, वस्त्र वितरण, बच्चों मे शिक्षा का किट जैसे कार्यक्रम वर्ष भर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में हमारे देश के पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात सहित बीस राज्यों से रक्तवीर उपस्थित हुए। इसके अलावे हमारे पड़ोसी देश नेपाल एवं भूटान से भी रक्तवीर शामिल हुए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हमें अपने हाथों से सम्मान दिया।

CATEGORIES

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )