
बंगाली भाषा के प्रति घृणा और प्रवासी श्रमिकों के उत्पीड़न के विरोध में तृणमूल कांग्रेस का विरोध मार्च
सत्यनारायण सिंह: जामुड़िया:- जामुड़िया विधानसभा के बहादुरपुर मे तृणमूल कांग्रेस की ओर केंद्र सरकार के बंगाली भाषा और बंगाली के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैये, देश के विभिन्न राज्यों में बंगाली प्रवासी श्रमिकों के षडयंत्रकारी उत्पीड़न और अनुचित कारावास के विरोध में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस की ओर आज बहादुरपुर पंचायत इलाके मे एक विशाल विरोध मार्च का आयोजन किया गया.जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह के नेतृत्व मे यह विरोध मार्च पुरे इलाके का चक्कर लगाने के उपरांत एक पथ सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक हरेराम सिंह के अलावा जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा,ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस महिला अध्यक्ष पुतुल बनर्जी, जिला परिषद लतिफा काजी, उदीप सिंह, प्रेमपाल सिंह समेत बड़ी संख्या मे तृणमूल कांग्रेस स्थानीय नेता कार्यकर्त्ता और समर्थक उपस्थित थे। इस दौरान हरेराम सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहां कि हम बंगाल और बांग्ला का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बंगाल की जनता और श्रमिक वर्ग को व्यवस्थित रूप से वंचित कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बंगाल के अधिकारों की रक्षा के लिए यह आंदोलन भविष्य में भी जारी रहेगा। राज्य की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेशानुसार, देश भर में भाजपा के भाषाई संत्रास के विरुद्ध राज्य के हर ज़िले और हर ब्लॉक में लड़ाई जारी है। हमारे कार्यकर्ता और समर्थक लोकतंत्र का हनन करने वाली अलोकतांत्रिक भाजपा के विरुद्ध गर्व से सिर ऊँचा करके लड़ रहे हैं।