
जामुड़िया के श्याम मेटालिक्स प्राइवेट फैक्ट्री में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन
सत्यनारायण सिंह: जमुरिया:-
जामुड़िया।जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्याम मेटालिक्स प्लांट में शनिवार को श्याम मेटालिक्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बृज भूषण अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। वही इस शिविर में 800 से अधिक कर्मचारियों ने स्वेच्छा से भाग लेकर कार्यबल की एकजुटता और सामुदायिक भावना का परिचय देते हुए रक्तदान किया।श्याम मेटालिक्स एक इंटीग्रेटेड मेटल प्रोड्यूसिंग कंपनी है जिसके जामुड़िया स्थित प्लांट में बड़े स्तर पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।वही इस कैंप में 800 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और कम्युनिटी वेलफेयर तथा सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए रक्तदान कर कंपनी की जिम्मेदारियों को फिर से मजबूत किया।यह कार्य सिर्फ करुणा ही नहीं बल्कि एकता की भावना को भी दर्शाता है।मेगा रक्तदान शिविर को श्याम मेटालिक्स जामुड़िया यूनिट के प्लांट हेड एसके माइती द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया,जिसके बाद ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत हुई।वही दिनभर चले इस कार्यक्रम में कर्मचारियों,वॉलंटियर्स और गेस्ट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस मौके पर प्रमुख रूप से आसनसोल के महाराज सोमात्मा नंदा, पश्चिम बर्दवान ज़िला परिषद सदस्य लतीफा काज़ी,जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह,तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया ब्लॉक दो अधक्ष्य सिद्धार्थ राना,उपाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती,महासचिव असित मंडल,युवा तृणमूल कांग्रेस नेता प्रेमपाल सिंह,आसनसोल नगरनिगम के मेयर परिषद सदस्य सुब्रतो अधिकारी,जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख सानदार,जामुड़िया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जय प्रकाश डोकानिया,सचिव महेश सावडीया समेत कई अन्य शामिल थे।श्याम मेटालिक्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बृज भूषण अग्रवाल के जन्मदिन का पालन करते हुए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कारखाना की ओर से मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान जामुड़िया श्याम सेल के प्लांट हेड सूर्य कुमार मायति ने कहा कि इस तरह की पहल करुणा और जिम्मेदारी की परिवेश बनाने के लिए है।उन्होंने कहा की रक्तदान के माध्यम से एकजुटता की संस्कृति बाहर तक फैल रही है जो इंडस्ट्री और समाज को जोड़ती है।उन्होंने कहा कि जब हमारे कर्मचारी एक साथ इस तरह के नेक काम के लिए आगे आते हैं, तो यह दिखाता है कि हम जीवन और समुदाय को प्लांट की सीमाओं से आगे बढ़कर कितना महत्व देते हैं।यह इस बात की भी याद दिलाता है कि जब लोग करुणा के साथ एकजुट होते हैं, तो उनकी कोशिशें न सिर्फ ज़िंदगियाँ बचाती हैं बल्कि इंडस्ट्री और समाज के रिश्ते को और अधिक मजबूत करती हैं।शिविर के सफल आयोजन में जामुड़िया श्याम मेटालिक्स के आलोक मिश्रा,एचआर विभाग की उर्मिला आदि का महावतपूर्ण योगदान रहा।