दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर बना धेमोमेन दुर्गापूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन

दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर बना धेमोमेन दुर्गापूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन


सत्यनारायण सिंह: आसनसोल:- आसनसोल के धेमोमेन कोलियरी स्थित दुर्गापूजा पंडाल जो हर साल की तरह इस साल भी दर्शकों का आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस वर्ष दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बना धेमोमेन कोलियरी पूजा कमेटी के बहुचर्चित दुर्गापूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन बुधवार देर शाम ईसीएल के वित्त निदेशक मंजूर आलम, तकनिकी निदेशक नीलाद्रि राय, कार्मिक निदेशक मिस्टर गुंजन, डायरेक्टर पी एंड पी श्री नायर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.इस अवसर पर उनके साथ सोदपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक अभिजीत गंगोपाध्याय, अभिकर्ता एक केरो, वार्ड संख्या 58 के तृणमूल कांग्रेस पार्षद संजय नोनिया के अलावा अनिल सिंह, बिनोद साव, बिनोद सिंह, भीम नोनिया, उमेश तांती, दिनेश नोनिया, अमरनाथ शर्मा, रणधीर मोची, मनोज नोनिया, प्रहलाद राम, शिव शंकर साव, भगवान शर्मा सहित कई अधिकारी और यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे। पहले कमेटी के सदस्यों के द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत उद्घाटन कार्यक्रम किया गया। वही पुजारी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। गौरतलब है कि इस बार दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के मॉडल के पंडाल धेमोमैन दुर्गा पूजा कमेटी के दौरान बनवाई गई है। पूरे पूजा की लागत लगभग 50 लाख रुपया बताया गया है। नदिया जिला के डेकोरेटर के द्वारा पंडाल बनाया गया है। जबकि चंदन नगर का प्रकाश सज्जा है। वही कोलकाता के कलाकारों के द्वारा पंडाल में सिन बनाई गई है।

CATEGORIES

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )