14वां स्थापना दिवस पर रानीगंज थाना के निमचा फाड़ी की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट एवं अंकन प्रतियोगिता आयोजन

14वां स्थापना दिवस पर रानीगंज थाना के निमचा फाड़ी की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट एवं अंकन प्रतियोगिता आयोजन


सत्यनारायण सिंह: रानीगंज:- आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के 14वां स्थापना दिवस विभिन्न थाना क्षेत्रों मे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है इस अवसर पर रानीगंज थाना अंतर्गत निमचा फाड़ी की ओर से शनिवार को बेलियाबाथान फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट एवं अंकन प्रतियोगिता आयोजन किया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट में रानीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से 12 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसका फाइनल मैच चेलोद महावीर क्लब एवं जेमेरी के छातापाथर के विजय 11 के बीच खेला गया। फाइनल के रोमांचक मुकाबले में निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। टाई ब्रेकर में विजय 11 ने चेलोद महावीर क्लब को हरा कर ट्रॉफ़ी पर कब्जा कर लिया। मौके पर जिला सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल टू विमान मिर्धा, रानीगंज थाना के प्रभारी विकास दत्ता, जेमेरी ग्राम पंचायत प्रधान रूमा मुखर्जी,निमचा फांड़ी प्रभारी बुद्धदेव गायन सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कई गणमान्य लोग मौजूद थे। पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों के अंकन प्रतियोगिता को लेकर विजई बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट में  विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई।  इस दौरान विकास दत्ता ने कहा कि 2011 से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद 1 से 7 सितंबर तक प्रत्येक वर्ष पुलिस डे के रूप में मनाया जाता है इसी क्रम में आज यहां फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। अभी हम लोग ब्रिटिश पुलिस के नियम कानून से बाहर निकल चुके हैं। हमारी सरकार एवं पुलिस कानून व्यवस्था बनाने के साथ-साथ जनता के सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेती है एवं समाज सेवा के भी कार्य करती है हम लोग चाहते हैं कि हम लोग जनता के जितना करीब रहे उतना ही पुलिस एवं जनता के बीच मधुर संबंध बने रहेंगे।

CATEGORIES

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )