शिक्षक दिवस के अवसर पर रानीगंज युवा उड़ान की ओर से शिक्षकों को किया गया सम्मानित

शिक्षक दिवस के अवसर पर रानीगंज युवा उड़ान की ओर से शिक्षकों को किया गया सम्मानित


सत्यनारायण सिंह: रानीगंज:- भारत के पूर्व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य अवसर पर को रानीगंज युवा उड़ान की ओर से रानीगंज के अन्नापूर्णा लेन स्थित मारवाड़ी ब्राह्मण सभा कक्ष में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान रानीगंज और आसपास के क्षेत्रों के 10 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  रास्ते का मास्टर दीपनारायण, राष्ट्रपति पदक प्राप्त क़लीमुद्दीन हक, राष्ट्रपति पदक प्राप्त स्वराज दत्ता, प्रदीप सिंह, सिन्हा सर, रवि सिंह, प्रिया साव, जीको बेनर्जी देव कुमार बोस को सम्मानित किया गया. इस मौके पर युवा उड़ान के संस्थापक दिनेश सोनी,अध्यक्ष सोनू बर्णवाल,कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सोनी,उपाध्यक्ष महेश जोशी,महासचिव विकास मोदी,सचिव नवनीता दास,पायल अग्रवाल,प्रिया साव,नितेश शर्मा समेत संगठन के कई सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान संस्था के संस्थापक दिनेश सोनी ने कहा कि शिक्षकों का मार्गदर्शन ही विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की राह दिखाता है और समाज को नई दिशा प्रदान करता है।

CATEGORIES

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )