
रानीगंज हुगली जूट मिल वर्कर्स यूनियन सीटू की तरफ से गेट सभा का आयोजन
सत्यनारायण सिंह: रानीगंज:- सीटु अनुमोदित रानीगंज हुगली जूट मिल वर्कर्स यूनियन की तरफ से जूट मिल के गेट के समक्ष एक गेट सभा का आयोजन किया गया इस सभा के दौरान जूट मिल में काम करने वाले श्रमिकों के प्रोविडेंट फंड ईएसाई सहित अन्य मुद्रा पर चर्चा हुई इस मौके पर यहां गांव पंचायत श्रमिक संगठन सीटु के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे इनका कहना है कि 14 साल बाद मंगलपुर में हुगली जुट मिल को आंशिक रूप से खोला गया था 9 महीने हो गए लेकिन अभी तक कारखाने के सभी विभागों में कामकाज शुरू नहीं हुआ है सिर्फ 150 लोगों की नियुक्ति हुई है इस बारे में कंपनी को ज्ञापन दिया गया है कारखाना खोलने को लेकर कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है श्रमिकों को उनका वेतन भी समय पर नहीं मिल रहा है प्रोविडेंट फंड ईएसाई भी सभी श्रमिकों के लिए लागू नहीं की गई है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर 13 सितंबर को शनिवार शाम 4:00 बजे जुट मिल गेट पर एक समावेश का आयोजन किया गया कल की सभा के दौरान श्रमिकों से 13 सितंबर के सभा में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया।

