दुर्गापूजा से पहले 60,000 माताओं को दिया जायेगा नया वस्त्र,तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

दुर्गापूजा से पहले 60,000 माताओं को दिया जायेगा नया वस्त्र,तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ


सत्यनारायण सिंह: पांडवेश्वर:- पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के नेतृत्व मे दुर्गापूजा से पहले 60,000 माताओं को वस्त्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।पांडवेश्वर विधानसभा के गौरबाजार सामुदायिक भवन और केन्द्रा फुटबॉल मैदान में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस द्वारा बस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने किया।उनके साथ जिला परिषद की कर्माध्यक्षा अनुभा चक्रवर्ती,तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष कृति मुखर्जी समेत ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व उपस्थित रहे। इस वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत पांडवेश्वर विधानसभा के 12 पंचायत क्षेत्रों की 60,000 माताओं को दुर्गा पूजा से पहले नई साड़ी दी जाएगी। आज के कार्यक्रम में गौरबाजार पंचायत के लगभग 5,500 और केंद्रा क्षेत्र की 5,000 महिलाओं को नए वस्त्र दिए गए। इस संदर्भ मे विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि यह कोई नई पहल नहीं है,हर साल की तरह इस साल भी पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र की सभी माताओं को वस्त्र उपहार स्वरूप दिए जा रहे हैं,और आज से इस कार्यक्रम की शुभ शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि साड़ी देना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि बड़ी बात यह है कि हर मां हमारे पास आती है और हमें आशीर्वाद देती है।माताओं का इस आयोजन में शामिल होना हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।

CATEGORIES

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )